बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के नवाटोली गांव में देव उत्थान पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। मेला मंच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू , मुखिया ललिता देवी, यादव समाज के युवा नेता अजय कुमार यादव सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में काफी भीड़ रही। मेला में मिठाई, खिलौने, और ईख की दुकान लगी हुई थी। मेला में यादव समाज के प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव, बालेश्वर यादव, सनोज यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मेला के सफल आयोजन में मेला कमेटी के अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष एवं मेला कमेटी समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।