बुढ़मू : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उप प्रमुख हरदेव साहू, अंचल अधिकारी सच्चिदानंद बर्मा, और प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तारिक अनवर ने किया। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि की दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की गई। प्रमुख और उप प्रमुख ने बच्चों और उनके अभिभावकों को कृमि संक्रमण से बचाव के महत्व के बारे में बताया और यह भी बताया गया कि जो बच्चे आज दवा नहीं ले पाए हैं, उनके लिए 19 सितंबर 2025 को मॉप-अप राउंड का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. स्वाति मुर्मू और सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को स्वस्थ रखना है, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके।