बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के रामकृष्णा अकादमी स्कूल बुढ़मू में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन कर एवं डॉ०एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के शिक्षक,शक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया और विद्यालय में नृत्य गान कला एवं झांकीयां प्रस्तुत कर मन मोह लिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रामकृष्णा साहू, उप प्रमुख हरदेव साहू, बाड़े के पूर्व मुखिया हरिश्चंद पाहन, विद्यालय के निदेशक वीरेन्द्र कुमार, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों एवं शिक्षकों ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों को उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी और शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा के उच्च आदर्शों को आत्मसात कर श्रेष्ठ नागरिक बनने का आह्वान किया।