झारखंड राज्य के लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी प्रेम शंकर मिश्रा सुमित के स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों की लाठियां खाई थी और कई माह तक जेल की यात्नाऐ सही थी। देश के प्रथम आजादी के जश्न का जशमदीह रहे लातेहार जिले के मेनका प्रखंड के बुजुर्ग रामनाथ सिंह 90 वर्ष और श्यामदेव रामजी ने बताया कि काफी लंबे संघर्ष ब्रिटिश हुकूमत की लंबी गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947ई शुक्रवार की सुबह देश विभाजन की जख्मों की लालिमा लिए सूर्योदय में लोगों ने आजादी की पहली सांस ली थी।