बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के मुरुपीरी गांव के काठीबर टोला के रामसेवक महतो एवं मंजू देवी की बेटी स्नेहा रानी ने अपने पहले प्रयास में जेपीएसी की परीक्षा में 98 वां रैंक लाकर उत्तीर्ण हुई है। स्नेहा रानी गांव की लड़की है और रांची में रहकर यूपीएसी परीक्षा की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान जेपीएसी की परीक्षा की बहाली निकली और वह जेपीएसी की परीक्षा में शामिल हुई और वह 98 वां रैंक लाकर पास की। जेपीएसी के परीक्षा में स्नेहा रानी के अच्छे अंको से सफलता मिलने पर उनके माता पिता एवं परिवार वालों के साथ - साथ बुढ़मू प्रखंड के लोगों ने खुशियां जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.