शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस एवं परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बुढ़मू प्रखंड प्रमुख सतनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार, अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने सयुक्त रूप से दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं परिवार कल्याण के तहत 12 नवविवाहित जोड़े को पुरस्कृत किया गया।