बुढ़मू : थाना परिसर बुढ़मू में मुहर्रम पर्व शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अखाड़ा कमिटी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी ने कहा कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया घुमाकर समयानुसार बुढ़मू के मैदान में पहलाम की जाए। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहना जरूरी है। बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार ने कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, किसी भी हाल में भड़काऊ और अभद्र गाना नहीं बजाना है,और साथ ही सोशल मीडिया में कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट वाट्सअप ग्रुप में भेजने से बचना है। बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण महौल में मुहर्रम पर्व मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मौके पर बैठक में कांके विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शमीम बड़ेहार, विधायक प्रतिनिधि बबलू उरांव, विधायक प्रतिनिधि सरफराज अहमद, सदन कुमार, कांग्रेस नेता जाकिर हुसैन, चकमे मुखिया रामवृत मुंडा, तस्लीम अंसारी, बुढ़मू मुखिया प्रतिनिधि गोवर्धन लोहारा, शुभम सिन्हा, संतोष कुमार, परमानंद तिवारी, ज्ञान साहू, नसरुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, युनुस अंसारी, इलताफ अंसारी, सुदामा नायक, सहित अन्य लोग शामिल हुए।