बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के नाऊज में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए उत्तरवाहिनी भूर नदी से जल ग्रहण करते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचाया।वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच कलश यात्रा निकलते ही पूरा क्षेत्र राममय हो गया। सरना सनातन के अद्भुत उदाहरण के बीच शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में रात्रि में जगराता ,सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा व मंगलवार को हवन,पूर्णाहुति व भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा में 351 महिलाओं समेत भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।