बुढ़मू : खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक बुढ़मू प्रखंड के ओझासड़म पंचायत के दूनी भुटकी गांव में हुई। जिसकी अध्यक्षता बालदेव गंझू एव संचालन बिरजू गंझू ने किया।बैठक में मुख्य रूप से रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता एव जिला सह सहसचिव प्रभाकर गंझू उपस्थित थे। बैठक में 28 मार्च को रांची में आयोजित वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर शाही भोगता के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में अपने पारंपरिक वेश भूषा के साथ शामिल होने का निर्णय लिया गया।इसके अलावा समाज में बच्चों को शिक्षित करने एव समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सामाजिक एकजुटता पर बल दिया गया। बैठक में भीम गंझु, रघु गंझु,अजय गंझू, बिरेन्द्र गंझू, राजकुमार गंझु, अरुण कुमार गंझू, भजन गंझू, सुजीत गंझू, सुनील कुमार गंझू, प्रभु गंझू, संजीव कुमार, प्रदीप भोगता,शंकर गंझू, महेश्वर कुमार गंझू, शिकारी गंझू, अर्जुन गंझू, सुमन कुमार गंझू, संजय गंझू, भूकन गंझू, बबिता कुमारी, पार्वती भोगता,प्रमिला देवी,मंजू देवी,सुनीता देवी सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।