बुढ़मू : यादव परिवार में जन्म लिए लोग भगवान श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चलकर समाज में परिश्रम,धर्म, संस्कृति,न्याय, शिक्षा, भाईचारा के ध्वज को बुलंद कर सनातन समाज को मजबूती प्रदान करने में अपना योगदान दे क्योंकि यही हमें अपने आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण से प्राप्त हुआ है. उक्त बातें सीसीएल के सेवानिवृत्त अभियंता रामलायक सिंह ने रविवार को राय कोलियरी स्थित यादव परिवार के द्वितीय वार्षिक बैठक सह वनभोज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. पिपरवार यादव परिवार द्वारा आयोजित इस बैठक को यादव समाज के रांची जिला अध्यक्ष रामविलास गोप, चतरा पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल यादव, रामाशीष यादव, कृष्णा यादव,गोल्टेन प्रसाद यादव,श्री प्रसाद,प्रशांत यादव, डॉ.किशोर यादव,अजय यादव, उमेश यादव, मंटू यादव,प्रतिक यादव, मुन्ना यादव, गणेश यादव आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समय-समय पर परिवार के लोग आपस में मिलते-जुलते रहें और एक दूसरे का सुख-दुख में सहभागी बनकर परिवार के उत्थान में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशील यादव, संचालन रविन्द्र यादव और धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा यादव ने किया। इस अवसर पर एसपी सुमन, गणेश यादव, कामेश्वर यादव, मनोज यादव, एवं यादव समाज के जिला मीडिया प्रभारी सह बुढ़मू के पत्रकार राजेश यादव, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे और परिवार से जुड़े रांची, चतरा, रामगढ़, बुढ़मू आदि से कई गणमान्य लोग मौजूद थे।