बुढ़मू : बुढ़मू पुलिस ने अवैध कोयला तस्करो पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रबो ट्रक को जप्त किया है, ट्रबो ट्रक (JH 01AA-2251)मे अवैध कोयला लदा हुआ है. उक्त कार्रवाई से माफियाओ मे हड़कंप मच गया है, थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया है अवैध कोयला परिवहन की सूचना मिली थी,ज़ब पुलिस मौक़े पर पहुंची तो वाहन का ड्राइवर वाहन को तेज रफ्तार से बुढ़मू मांडर सड़क की और लेकर भाग निकला, गाड़ी को पुलिस द्वारा पीछा किया गया, वाहन चालक पुलिस को पीछा करते देख गाड़ी को कोटरी के जंगलो के पास छोड़ भाग निकला.वाहन को बुढ़मू पुलिस अपने कब्जे मे कर थाना लेकर आई एवं अग्रतार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया की किसी भी हाल मे अवैध परिवहन करने नही दिया जाएगा। ईंट भट्टो मे बेचा जाता है अवैध तस्करी का कोयला : ईंट भट्टो का सीजन शुरू हो चुका है इसी के साथ क्षेत्र मे अवैध कोयला तस्करी की शुरुआत भी हो चुकी है,कोयला तस्कर अवैध तरीके से चोरी कर लाये गए कोयले को आसपास के ईंट भट्टो मे खपाते है, जिससे लाखों रूपये का मुनाफा तस्करो को होती है, वहीं सरकार को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान भी होता है.बुढ़मू मांडर मुख्य पथ पर कई ईंट भट्टे है, जिसपर तस्करी का अवैध कोयला खपाया जाता है. उक्त कोयला भी भट्टो मे ही जा रहा था,जिसको समय रहते बुढ़मू पुलिस ने दबोच लिया है. तस्करी का यह कोयला पिपरवार, खलारी,छापर, हजारीबाग, रामगढ़ आदि से लाया जाता है.उक्त कारोबार मे दर्जनों तस्कर शामिल है। बुढ़मू पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओ मे ह्ड़कंप मच गया है।