बुढ़मू : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुढ़मू प्रखंड के कोटारी गांव में मेला का आयोजन किया गया। मेला में मंच का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मेला कमेटी के लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मेला में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आए कलाकारों ने अपने नृत्य व कला को मेला में प्रस्तुत किया। और मेला देखने आए लोगों को मनोरंजन कराया। मेला में प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के अध्यक्ष धर्म गुरु महेंदर मुंडा एवं संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा ने प्राचीन मुंडा धर्म संस्था के बैनर तले खोड़ा दल लेकर मेला में शामिल हुए। और संस्था के सचिव प्रोफेसर डॉक्टर चंद्रदेव मुंडा और धर्म गुरु महेंदर मुंडा ने खोड़ा दल में सम्मिलित होकर मांदर के साथ नृत्य गान करते हुए खूब थिरकते देखे गए। मेला में आसपास गांव के अलावे बाहर से हजारों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे हुए थे। मेला में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी समेत कई गणमान्य लोग मेला देखने पहुंचे हुए थे। मेला को सफल बनाने में मेला कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा।