बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड में व्यस्कों के लिए टीबी टीकाकरण की शुरुआत की गई है। टीकाकरण की शुरुआत प्रखंड के सीएचसी केंद्र बुढ़मू में चिकित्सा प्रभारी ईशानी सिंह के द्वारा किया गया। पहले दिन गुरुवार को ५ लोगो ने टीका लिया। स्वास्थ्य कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पास के सेंटर में जाकर आप टीका ले सकते है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि यह वही टीका है,जो बच्चे को जन्म लेते ही मिलता है, इसीलिए यह टीका एकदम सुरक्षित है, और बताया कि २०२५ तक भारत को टीबी मुक्त करने के लिए महत्व्पूर्ण है। स्वास्थ्य कर्मियों ने अपिल किया कि सबकोई साथ आये और बुढ़मू को टीबी मुक्त बनाये। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे।