फोट़ो. दक्षिण र्पूव रेलवे के महाप्रबंधक से मिले राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठन के लोग कहा यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी की जाए, वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन लोहरदगा होकर चलाया जाए फोट़ो. रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते लोग फोट़ो. लोहरदगा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते रेलवे अधिकारी लोहरदगा. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनील कुमार मिश्रा ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को र्निदेश भी दिया. उनके साथ डीआरएम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर लोहरदगा के व्यवसायिक संगठन एवं राजनीतिक दल के लोगों ने भी उनसे मुलाकात की.मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह, श्रीचंद प्रजापति, संजय बर्मन, अधिवक्ता संघ के देवाशीष कार ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रांची से वाराणसी वंदे भारत नई एक्सप्रेस ट्रेन वाया मुरी, बोकारो सप्ताह में 6 दिन चल रही है. इस ट्रेन का परिचालन 3 दिन वाया लोहरदगा ,टोरी, लातेहार होकर होना चाहिए .इस ट्रेन का तीन दिन वाया लोहरदगा, टोरी, लातेहार नहीं चलाना लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, लातेहार जिले के महुआडॉड़, नेतरहाट तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र जशपुर नगर, कुनकुरी, तपकरा, पत्थलगांव, बगीचा, सन्ना आदि क्षेत्र में रहने वाले लोगों के साथ घोर अन्याय होगा . लोगों ने कहा कि यह क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य पिछड़ा गरीब इलाका होने के अतिरिक्त यह कृषि, पर्यटन, बॉक्साइट, कोयला आदि खनिज संपदा युक्त भू -भाग है तथा ट्रेन चलने से एग्रीकल्चर, टूरिज्म, एजुकेशन, इंडस्ट्रीज, हेल्थ, स्पोर्ट्स, मीनिंग आदि हब बनने की संभावना बढ़ेगी, रोजगार के अवसर सृजन होंगे . वाराणसी पूर्वांचल की एक बड़ी मंडी होने के साथ इस क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्थाएं इससे जुड़ी हुई हैं.लोगों ने बताया कि वाराणसी से ट्रेन पूरे देश के लिए सरलता से मिलती है तथा यहां से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय उड़ान की सीधी सेवा भी है, जो यह सुविधा रांची में नहीं है, लोग कम समय में वाराणसी पहुंचकर इसका लाभ ले सकते हैं . लोहरदगा रांची मेमू ट्रेन का फेरा एक बार बढाया जाए.क्योंकि यह ट्रेन लोगों की लाइफलाइन बन गई है. साथ ही मेमू मे अभी 12 डब्बे हैं जिन्हें बढाकर 16 किया जाए. रेलवे स्टेशन मे हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार किया जाए तथा कार्य की गति तेज की जाए. लोहरदगा रेलवे स्टेशन में एक कैंटीन की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को सुविधा हो.रेलवे स्टेशन में फूट ओभर बि्ज की व्यवस्था की जाए. स्टेशन परिसर में सुरक्षा, रौशनी एवं पेयजल की समूचित व्यवस्था की जाए तथा सडक अवरुद्ध कर वाहनों के खडे होने खासकर टेंपो सडक पर खडी करने पर अविलंब रोक लगायी जाए.रेलवे के महाप्रबंधक ने तमाम बातों को गंभीरता से सूना और उचित कारवाई का भरोसा दिलाया. मौके पर डीआरएम आरपीएफ इंचार्ज रघुवीर सिंह, सीआई विकास कुमार ,संजय कुजूर, आर के धान, अमरेंद्र किशोर, आर के सिंह, अशोक कुमार दत्ता, दूबराज उरांव, सुमन जी सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे.