मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - मैक्लुस्कीगंज में बूंदाबांदी के बाद महके मंजर. एक बार फिर आम के पेड़ो पर लगे मंजर से मैक्लुस्कीगंज महक उठी है. मैक्लुस्कीगंज के बागान व आम देश विदेश में भी विख्यात है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज में आम की लगभग 350 बागान है. बाग़ानों में लंगड़ा, मालदा, तोतापरी, बिजुआ, बम्बइया, अलफ़ाज़ो, गुलाब खास, किसुनभोग जैसे कई किस्म के आम यहां आसानी से मिल जाते है. मौसम ने दिया साथ तो मैंगो व्यसायियों को अच्छा मुनाफा होगा. लेकिन इस वर्ष आम के पेड़ो पर मंजर विलंब से लगे है, जिसका सीधा असर आम की पैदावार पर पड़ेगी. पैदावार कम हुई तो बाग़ानों के देखरेख व धंधे से जुड़े लोगों को भारी नुकसान हो सकता है. ऐसे में आम के शौकीन आम का स्वाद चखने के लिए ग्राहकों को इस वर्ष अच्छी खासी रक़म चुकानी पड़ सकती है.