21 फरवरी 2024 फ़ोटो 3 - जारी प्रेस विज्ञप्ति. जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के प्रभात जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बालूमाथ प्रखण्ड के भगिया पंचायत भगिया निवासी आलोक यादव जेजेएमपी संघठन से जुड़े थे, लेकिन उनके कार्य प्रणाली ठीक नहीं थी. झारखंड जनमुक्ति परिषद संगठन के नीति सिद्धान्तों के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगने के बाद उन्हें संगठन से निकाला गया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि आलोक यादव क्षेत्र में जेजेएमपी संगठन व प्रभात जी के नाम से ईंट भट्ठा संचालकों, जमीन कारोबारियों, कोयला लिफ्टर, ठेकेदार अन्य को धमकी दे रहा है और पैसों की मांग कर रहा है. जारी विज्ञप्ति में स्वयं को जेजेएमपी संगठन के जोनल कमांडर बताने वाले प्रभात जी ने लातेहार के बालूमाथ, चंदवा पूर्वी, बरियातू, हेरहंज, चतरा के ठंडवा, पिपरवार, केरेडारी, रांची के खलारी, मैक्लुस्कीगंज अन्य जगहों को अपना क्षेत्र बताया है. और खंडन करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों व अन्य व्यवसायियों से आलोक यादव के झांसे में नहीं आने की बात कहते हुए आग्रह किया गया है. विज्ञप्ति में निवेदक जेजेएमपी संगठन के प्रभात जी लिखा हुआ है.