मैक्लुस्कीगंज 18 फरवरी 2024 --------------------------------- खेलो इंडिया ईस्ट जोन वुमेन लीग में झारखंड की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन! ======================= खेलो इंडिया वूमेन'एस लीग रोड साइकलिंग में झारखंड ने जीता दो स्वर्ण, तीन रजत, एक कांस्य पदक. -------------------------------------- भारतीय खेल प्राधिकरण तथा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में कोलकाता में 17 से 18 फरवरी को दो दिवसीय खेलो इंडिया ईस्ट जोन वूमेनस रोड साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई! उक्त ईस्ट जोन प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने निम्न पदक जीता। ----------------------- टाइम ट्रायल {अंडर 16} श्वेता कुमारी~ स्वर्ण पदक निकिता सौरेंग ~रजत पदक टाइम ट्रायल {अंडर 18} तारा मिंज~ रजत पदक लक्ष्मी कुमारी ~कांस्य पदक मास स्टार्ट {अंडर 18} तारा मिंज ~ स्वर्ण पदक मास स्टार्ट (अंडर 16) मिनी हेंब्रम~ रजत पदक उक्त खिलाड़ियों तथा टीम प्रशिक्षक को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक ,झारखंड साइकिल संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार,सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह, राजेश कुमार यादव, रितेश झा, दिलीप गुप्ता , जितेंद्र महतो,शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया,ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता, नरेश कुमार, पंकज अग्रवाल,अमित कुमार रामकुमार भट्ट प्रशिक्षक, प्रथम शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त जानकारी:- शैलेंद्र कुमार पाठक महासचिव झारखंड साइकिलिंग संघ