बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की रात्रि बारिश के साथ आये आंधी तूफान से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इस कड़ी में तूफान से हेसलपिरी खरकुटोला निवासी धनराज महतो के मुर्गी फार्म का सभी एस्बेस्टस उड़ गया। साथ बाबूलाल महतो,राजेन्द्र महतो,पतरातू गांव निवासी बालगोविंद मुंडा के घरों का भी एस्बेस्टस उड़ गया। इसके अलावा आंधी से खखरा मोड़ के पास एक विशालकाय आम का पेड़ गिर गया। जिससे ठाकुर गांव-पिठोरिया मुख्य मार्ग भी कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। मुखिया कुसेंद पाहन,पंसस ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।