मैक्लुस्कीगंज 14 जनवरी 2024 फ़ोटो 4 - झंडी दिखाते सांसद विधायक व अन्य. लगभग दो वर्षों के बाद पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का पुनः ठहराव मैक्लुस्कीगंज स्टेशन में हुआ, सांसद व विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. ज्ञात हो कि कोरोना काल के समय में ट्रेनों का परिचालन बन्द कर दिया गया था. स्थिति सामान्य होने के बाद जब ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तब से मैक्लुस्कीगंज स्टेशन में शक्तिपुंज एक्सप्रेस व पलामू एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पूर्णतः बन्द कर दिया गया था. काफी प्रयासों के पश्चात रेलवे ने एक पत्र जारी कर मैक्लुस्कीगंज स्टेशन में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया गया. तय तिथि दिन रविवार को समयानुसार रात्रि में 10,25 बजे पलामू एक्सप्रेस ट्रेन का मैक्लुस्कीगंज स्टेशन में आगमन व 10, 40 में प्रस्थान हुआ, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रांची सांसद संजय सेठ व कांके विधायक समरीलाल, शेखर बोस सहित रेलवे से डीटीएम बरका, एसीएम धनबाद, डीएन लातेहार, एएस टी ई बरका ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर एक्सप्रेस को रवाना किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे. अतिथियों का स्वावत रेलवे के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर व शॉल ओढ़ाकर किया. जनप्रतिनिधियों के संग रेल मंत्री वैष्णवी वैष्णव के प्रति जताया आभार आभार व्यक्त करने वालों में संदीप राजदान, मुखदेव गोप, जितेन्द्रनाथ पांडेय, आरसी फ़्लेमिंग, रबिन्द्र मुंडा, अनिल गंझू, अरबिंद सिंह, सचिन गिरी, मनोज गिरी, कार्तिक पांडेय, सुनील गिरी, रामसेवक प्रसाद, सुबोध रजक, प्रीतम साहू, रामसूरत यादव,कुलदीप साहू, प्रदीप साहू, पवन साहू अन्य मौजूद थे. शक्तिपुंज एक्सप्रेस का पुनः ठहराव नहीं होने से विशेष वर्ग नाखुश. मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के क्षेत्र में विख्यात है, बंगाल से मैक्लुस्कीगंज का ऐतिहासिक जुड़ाव व सम्बन्ध रहा है. ऐसे में बंगाल से पूरे वर्ष पर्यटकों का जमावड़ा मैक्लुस्कीगंज में रहता है. शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव मैक्लुस्कीगंज स्टेशन में नहीं रहने से पर्यटन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस का पुनः ठहराव की मांग की है.