दोस्तों, कोविड बचाव का टीका गर्भवती महिलाओं और उनके शिशुओं पर कोई बुरा असर नहीं डालता. बल्कि ये तो आपकी कोरोना से रक्षा करेगा. आशा दीदी तो खुद घर—घर जाकर गर्भवती महिलाओं को ये टीका लगवाने की सलाह दे रहीं हैं. गर्भवती महिलाएं प्रसव के तत्काल बाद कोविड बचाव टीका लगवा सकती हैं. जब भी टीका लगता है तो कुछ लोगों को हल्का बुखार, बदन दर्द होता है, लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए. इससे आपको या बच्चे को कुछ नहीं होगा. ये सारी तकलीफ कुछ देर में ठीक हो जाती है. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
Comments
झारखण्ड राज्य के जिला रांची से हमारी श्रोता निष्ठा वाणी के माध्यम से कह रही है कि उनके गाँव में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा राशन नहीं बाँटा जाता है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं
July 24, 2022, 8:28 p.m. | Location: 2170: JH, Ranchi | Tags: anganwadi NSV-UGC PDS health facilities NSV NSV-grievance