झारखण्ड राज्य के राँची जिला से देवेंद्र कुमार महतो ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सागरमानी देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि वे आम बगान लगाना चाहती हैं। इस समस्या को उन्होंने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर कुछ दिन पहले प्रसारित किया था।उसके बाद हमारे संवाददाता के द्वारा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए उनका खतियान ,रसीद का फोटो कॉपी,खाता नंबर और आधार नंबर लेकर ब्लॉक में इसका आवेदन बी डी यो के पास जमा किया गया। जिसके बाद उन्हें आम का बगान मिल गया । इसके लिए उन्होंने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दिया है।