झारखण्ड राज्य के राँची जिला से देवेंद्र कुमार महतो ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रूपण देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनको मनरेगा में काम किया हुआ पैसा नहीं मिला था। इस समस्या को उन्होंने निष्ठा स्वास्थ्य वाणी पर दिनांक 19/04/2021 को प्रसारित किया था।जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता के द्वारा इनका आधार कार्ड नंबर,जॉब कार्ड नंबर और खाता नंबर लेकर पंचायत में जाकर जाँच कराया ,तो रोजगार सेवक ने इनका संज्ञान लिया और जाँचोपरांत इनको पैसा मिल गया है। इसके लिए वे निष्ठा स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।