झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के कुचु पंचायत से देवेंद्र ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ दिन पूर्व कुचु निवासी बासुदेव महतो ने निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर अपना समस्या रिकॉर्ड करवाया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनके पास काम नहीं है, उन्हें मनरेगा में काम चाहिए। इस समस्या पर कार्य करते हुए मोबाइल वाणी संवादाता देवेंद्र इनका जॉब कार्ड ले कर रोजगार सेवक के पास गए, और वर्क डिमांड फॉर्म भर कर जमा किया। जिसके बाद बासुदेव महतो को रोजगार सेवक की द्वारा काम उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके लिए वे मोबाइल वाणी का धन्यवाद करते है।