झारखंड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के कुल्हि गांव निवासी कबिता देवी ने बताया कि उनका मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं बन रहा था। इस समस्या को उन्होंने निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर रिकॉर्ड कराइ थी । इस समस्या को लेकर निष्ठा स्वास्थ्य वाणी के रिपोर्टर देवेंदर महतो ने रोजगार सेवक को जॉब कार्ड के लिए फॉर्म भरकर दिया। तत्पश्चात रोजगार सेवक ने इस प् संज्ञान लिया और अब कबिता देवी का कार्ड बनकर आ गया है।