झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से पुष्प लता देवी ने निष्ठा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि डोपाटोली ग्राम निवासी लवली कुमारी ने आइरन की गोली आंगबाड़ी से न मिलने की बात रखी थी।जिस पर पुष्प लता देवी ने गांव की सहिया से बात की और अब लवली कुमारी को आइरन की गोली मिल गई है जिससे वे खुशी जाहिर की और निहथा स्वास्थ्य वाणी को धन्यवाद दिया।