झारखण्ड राज्य के रांची जिला ओरमांझी प्रखंड से देवेंद्र कुमार महतो ने निष्ठा मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कुल्हि ग्राम निवासी सुखराम पहान ने सामुदायिक बैठक में लॉक डाउन क समय काम न मिलने की समस्या रखी थी। इसके बाद निष्ठा मोबाईल वाणी की और से रिपोर्टर देवेंद्र कुमार महतो ने जॉब डिमांड का फॉर्म भरकर रोजगार सेवक को दिया। तत्पश्चात अब कुल्हि ग्राम निवासी सुखराम पहान को मनरेगा के तहत हो रहे कूप में काम मिल गया है और अब वे काम कर रहे हैं