मध्यप्रदेश राज्य के गुना जिला के धोबी मौहल्ला के निवासी आदर्श सक्सेना ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 23/03/2021 को उनके द्वारा निष्ठां स्वास्थ्य वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि उनका अपना रोजगार बढ़ाने के लिए लोन की जरूरत है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवादाता वीर सिंह यादव ने इस खबर को सुना और नगरी असंगठित कामगार योजना में इनका पंजीयन किया गया। इसका असर यह हुआ की आदर्श जी की समस्या का समाधान हो गया है जिससे आदर्श जी बहुत खुश है और निष्ठां स्वास्थय वाणी को धन्यवाद दे रहे है।