मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले से राम नेहवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पहले मेरे पास कच्चा मकान था खंडवा मोबाइल वाणी की न्यूज़ को सुनकर मैं एक आवेदन किया जिससे मुझे पक्का मकान मिल गया अब मैं और मेरा परिवार सुखी सुखी रहते हैं

मध्यप्रदेश राज्य के खण्डवा जिला से राकेश वर्मा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से संदीप यादव से बातचीत की। बातचीत में संदीप यादव ने बताया इन्होने 4 अक्टूबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुना जिसमे बताया जा रहा था कि 450₹ में गैस सिलेंडर का पंजीयन हो रहा है जिसकी अंतिम तिथि 5 नवम्बर है। कार्यक्रम सुनकर इन्होने अपना पंजीयन पंचायत में जाकर करवा लिया है। अब उनके खाते में 450 रुपए की सब्सिडी आ रही है। जिससे वे काफी खुश हैं और मोबाइल वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं

मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के ग्राम राजुर से नम्रता कनौजिया ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता डाकसे से बातचीत की। बातचीत में कविता डाकसे ने बताया कि वे मोबाइल वाणी के कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनते हैं। उन्हें मोबाइल वाणी पर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत 450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलने की जानकारी सुनी। इस जानकारी सुनने के बाद उन्होंने इसका लाभ खुद भी लिया और अपने आस पड़ोस में दूसरों को भी सुनाया। साथ ही कविता डाकसे ने इस तरह ही जानकारी के लिए मोबाइल वाणी का धन्यवाद दिया

मध्यप्रदेश राज्य के जिला खंडवा से एकता मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुण से साक्षात्कार ले रही है। अरुण का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले खंडवा मोबाइल वाणी में एक कार्यक्रम को सुना था। कार्यक्रम में बताया गया था की किस तरह हम अपने गायों को लम्पी वायरस बिमारी से दूर रख सकते है ,उसमे यह भी बताया गया था कि जिन गायों को यह बिमारी है उनसे सवस्थ गायों को दूर रखना चाहिए और इसको सुनने के बाद अरुण ने भी अपने गायों को रोगी गायों से दूर रखा जिस वजह से उनके गाय को लम्पी वायरस नहीं हुआ। अंत में अरुण मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से राकेश रावत मोबाइल वाणी के माध्यम से सिद्दार्थ यादव से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे खंडवा मोबाइल वाणी पर लम्पि वायरस से बचने की जानकारी को सुना था और उस जानकारी का उन्होंने पालन किया। मोबाइल वाणी से मिली इस महत्वपूर्ण जानकारी के कारण उनकी गाय का बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है। मोबाइल वाणी के द्वारा लम्पि वायरस से बचने की मिली जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया है।

मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिला से नम्रता कनौजिया ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सोना कनासे से साक्षात्कार लिया। सोना कनासे ने बताया कि ये मोबाईल वाणी से पिछले एक साल से जुड़ी हुई हैं। इन्होने मोबाईल वाणी पर प्रसारित कार्यक्रम सुना। जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किश्तों से जुड़ी जानकारी दी गई थी। इस कार्यक्रम को सुनकर सोना कनासे को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी मिली और इन्होने अपने पिता को इस योजना के बारे में बताया।इनके पिता किसान हैं और 15 एकड़ में खेती करते हैं।जानकारी मिलने के बाद इन्होने आवेदन दिया और अब ये परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं। योजना की जानकारी देने के लिए मोबाईल वाणी को इन्होने धन्यवाद दिया।

मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला के खालवा ब्लॉक से राकेश वर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से रवि कासडे से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे मोबाइल वाणी की जानकारी को सुनकर आयुष्मान कार्ड बनवाया था। आयुष्मान कार्ड का उपयोग उन्होंने तब किया जब उनकी पत्नी के पेट में दर्द हुआ और जब उन्हें अस्पताल में भर्ती किया परन्तु उनकी माली हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी। आयुष्मान कार्ड के कारण उनकी पत्नी का इलाज फ्री में हुआ। मोबाइल वाणी की जानकारी को सुनकर आयुष्मान कार्ड बनवाया और वो उनके काम आया इसके लिए उन्होंने मोबाइल वाणी को धन्यवाद दिया है।

मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से राकेश परमार मोबाइल वाणी के माध्यम से एथी कुशवाहा से बातचीत की। बातचीत में एथी कुशवाहा ने बतया इन्होने मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम को सुना जिसमे उनको भारतीय डाक विभाग से सम्बंधित जानकारी सुनी।जिसे सुनने के बाद इन्होने अपना खाता खुलवा लिया है

मध्यप्रदेश राज्य के जिला खंडवा से कविता निष्ठा वाणी के माध्यम से बिंदु से बात कर रही है। खंडवा जिला की रहने वाली बिंदु का कहना है कि पहले वो अपने हांथों को सुचारु रूप से नहीं धोती थी फिर उन्होंने निष्ठा वाणी पर चल रहे कोरोना से बचाव के बारे में कार्यक्रम को सुना। बताती है कि कार्यक्रम को सुनने के बाद वो काफी जागरूक हुई तथा हाँथ धोने के तरीकों के बारे में जाना और अब उनके दिनचार्य में बदलाव आ चूका है वो खुद भी सुचारु रूप से हाँथ धोती हैं और सभी लोगों को जागरूक भी करती हैं।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला खंडवा से कविता निष्ठा वाणी के माध्यम से प्रियंका से बात कर रही है। प्रियंका कहती है कि उन्होंने निष्ठा वाणी पर चल रहे बूस्टर डोज पर आधारित कार्यक्रम को सुना और सुनते ही जागरूक हुए इसके बाद उन्होंने अपना बूस्टर डोज भी लगवा लिया है। अंत में प्रियंका निष्ठा वाणी को धन्यवाद दे रही हैं.