चुनाव मै होने वाले बार बार के खर्चे से राहत मिलेगी।

Ggg

लंपी स्किन डिसीज:कारण, रोकथाम व वैक्सीन की पूरी जानकारी

Transcript Unavailable.

प्रदेश के सीएम चौहान के द्वारा सीधी जिले में आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई!

साहस की भव्य यात्रा को नमन: शहीद श्री विवेक सिंह तोमर की यादें 11 जनवरी 2023 को, मुरैना के गांव #रुअर अंबाह जिला मुरैना में, शहीद श्री विवेक सिंह तोमर की वीर आत्मा को मोक्ष प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने 15 साथी सैनिकों को लद्दाख के कठिन भू-स्थलों में बचाने के उत्कृष्ट प्रयास में अपना जीवन न्योछावर किया। उनका साहस और त्याग सदैव गूंजता रहेगा। शहीद विवेक सिंह तोमर का दुर्भाग्यपूर्ण भाग्य - वह मिट्टी जिसने उनके अंतिम संस्कार की दृष्टि किया, वह इज्जत और स्मृति की ऊंचाइयों की कहानी कहती है। फिर भी, उस ज़मीन पर स्मारक बनाना उनके परिवार के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। रुकावटों का सामना करते हुए, वे संघर्ष करते हैं। हमारे वीरों का सम्मान: मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की झूटी आश्वासनाएँ मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने हमारे शहीदों का सम्मान करने का आश्वासन दिया है, लेकिन उनके प्रशासन में विसंगतियाँ उत्पन्न हो रही हैं। यह एक उभरती विडंबना है, क्योंकि इसी सरकार राज में हमारे शहीद के भाई, एक विधायक, के मताधिकार में अनादर बरपाया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें स्मारक बनवाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है करणी सेना परिवार सदैव हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा । शहीद विवेक सिंह जी तोमर को उनका उचित सम्मान दिला कर रहेगा शासन प्रशासन तुरंत एक्शन ले कर शहीद विवेक सिंह जी तोमर के स्मारक का कार्य पूर्ण करवाये अन्यथा करणी सेना परिवार का विरोध झेलने के लिए तैयार रहे । ठाजीवन सिंह शेरपुर

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लगभग कुल 33 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹200 की दर कटौती के निर्णय को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 करोड़ लाभार्थियों को मार्च 2023 में प्रदान की गई ₹200 की सब्सिडी के अलावा यह ₹200 की राहत भी मिलेगी। मोदी सरकार ने अतिरिक्त 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी हैं। इस जनहितैषी निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का बहुत - बहुत आभार।

Transcript Unavailable.

चंद्रयान 3 की सफलता के बाद इसरो अब सूर्य की खोज में निकलेगी।

नशीले पदार्थों के खिलाफ कानून व नियम प्रवर्तन।