डेंगू बुखार के बारे में जानकारी।

मध्यप्रदेश राज्य के जिला खंडवा से एकता मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुण से साक्षात्कार ले रही है। अरुण का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले खंडवा मोबाइल वाणी में एक कार्यक्रम को सुना था। कार्यक्रम में बताया गया था की किस तरह हम अपने गायों को लम्पी वायरस बिमारी से दूर रख सकते है ,उसमे यह भी बताया गया था कि जिन गायों को यह बिमारी है उनसे सवस्थ गायों को दूर रखना चाहिए और इसको सुनने के बाद अरुण ने भी अपने गायों को रोगी गायों से दूर रखा जिस वजह से उनके गाय को लम्पी वायरस नहीं हुआ। अंत में अरुण मोबाइल वाणी को धन्यवाद कर रहे हैं।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता हैं।

खंडवा

खंडवा

राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु आपने विचारों की जो पवित्र ज्योत प्रज्ज्वलित की है,वह सदैव हम सबका पथ आलोकित करती रहेगी!

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा मिशन गरीब कल्याण है उन्होंने कहा कि गरीबों जीवन को बेहतर बनाने

मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिला से राकेश रावत मोबाइल वाणी के माध्यम से सिद्दार्थ यादव से साक्षात्कार लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे खंडवा मोबाइल वाणी पर लम्पि वायरस से बचने की जानकारी को सुना था और उस जानकारी का उन्होंने पालन किया। मोबाइल वाणी से मिली इस महत्वपूर्ण जानकारी के कारण उनकी गाय का बछड़ा पूरी तरह से स्वस्थ है। मोबाइल वाणी के द्वारा लम्पि वायरस से बचने की मिली जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया है।

ऊर्जा विभाग ने बनाया कटौती का प्लान; कम बारिश से पैदा हुआ संकट।

आजकल आप सबने देखा होंगा साइबर क्राइम बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा, कुछ सावधानियां रखकर इसे कम किया जा सकता है।