Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से उषा कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह से इस्तेमाल करती हैं।जैसे जॉर्जेट से अनारकली सूट बना सकती हैं। साड़ी से डिजाइनर सूट बना सकते है। बहुत से ऐसे साड़ी हैं जिससे अलग अलग लुक देकर पहन सकते हैं

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से संजना कुमारी ,युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने कपड़ों को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह की कारीगरी कर सकती है।छोटे बच्चों के लिए लेहंगा ,फ्रॉक ,सूट ,दुपट्टा आदि बना सकती है

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला के ओरमांझी प्रखंड से नमिता कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वो पुराने कपड़ों को स्कर्ट, लहंगा ,कुर्ती ,दुपट्टा बना कर अलग अलग प्रकार से पहन कर कपड़ो को नया लुक देती है।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से सविता देवी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह से इस्तेमाल करती हैं। उसे सलवार भी बना कर पहना जा सकता है। टॉप भी बना सकते हैं। उसमे हस्तकला द्वारा डिजाइन भी डाल सकते हैं।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से आरती देवी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह से इस्तेमाल करती हैं उससे वो छोटे बच्चों का दुपट्टा ,लहंगा ,स्कर्ट बनाती है।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से मनीषा कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए छोटे बच्चों का फ्रॉक,कुरता,पैजामा,धोती बनाती है।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से मनीषा कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए लहंगा बनाती है। साथ ही और पुराने साड़ी का पायदानी भी बनाती है

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से सोनी देवी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को बच्चों का डिजाइन फ्रॉक बनाकर नया कर रूप दे सकते है। यह आइडिया उन्हें मोबाईल देख कर मिला है

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से शिला कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने कपड़े को नया रूप बहुत तरीके से दे सकते हैं जैसे-साड़ी के आँचल का दुपट्टा,ब्लाउज या फिर सूट बना कर नया रूप दे सकते है