झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से प्रमिला कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने कपड़े को नया रूप बहुत तरीके से दे सकते हैं जैसे-पायदान,पर्दा,थैला,टीबी कवर,साथ ही पुराने साड़ी को लहंगा या स्कर्ट बना कर नया रूप दे सकते है

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से नीलम कुमारी युवा जंक्शन के माध्यम से बता रही हैं कि वो पुराने साड़ी को नया डिजाइन देने के लिए कई तरह से इस्तेमाल करती हैं।साड़ी से डिजाइनर सूट,और लहंगा बना सकते है। बहुत से ऐसे साड़ी हैं जिससे अलग अलग लुक देकर पहन सकते हैं

रांची के ओरमांझी से मनीषा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, ये अपने लक्छ को लेकर मंथन करती हैं, लेकिन कभी कभी ऐसा लगता है की क्या ये काम हो पायेगा या नहीं लेकिन इनका कहना है की ये कड़ी मेहनत करेंगी

रांची के ओरमांझी से विनीता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि ये शिक्षिका बनना चाहती हैं इसके लिए ये परिश्रम भी कर रहीं हैं, लेकिन ये कामयाब नहीं हो सकीं। इनका कहना है की ये और मेहनत करेंगी

झारखण्ड राज्य, रांची, ओरमांझी के झिर्री से पूजा कुमारी श्रमिक वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनका लक्छ्य उच्च पद अधिकारी बनने का है। लेकिन परिवार की आर्थिक इस्थिति खराब होने के कारण इनका लक्छ्य अधूरा रह गया

झारखण्ड राज्य के ओरमांझी से शाइना परवीन मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनका लक्छ्य पायलट बनने का था। लेकिन शैक्छ्निक योग्यता नहीं होने पर इनका सपना पूरा नहीं हो पाया

झारखंड राज्य, ओरमांझी के ग्राम आनंदी से कह रहीं हैं कि, इनका लक्छ्य वकील बनना है लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ये अपना लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई हैं। इसके बावजूद ये कड़ी मेहनत कर रहीं हैं

झारखण्ड राज्य के रांची ज़िला के ओरमांझी से ममता कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सपने ज़रूर देखने चाहिए क्योंकि जो सपने देखते है वो उसे पूरा करने का प्रयास भी करते है। साथ ही अपनी प्रतिभा को उभारने के लिए हर एक रुकावटों को दूर करना चाहिए

झारखण्ड राज्य के राँची ज़िला के ओरमांझी प्रखंड के झिरी से रोहित मुंडा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके आसपास के लोग खेती बाड़ी से जुड़े हुए है। लोगों का रुझान ज़्यादातर खेती में है,उनके दादाजी और भाई भी खेती का कार्य करते है । इसीलिए वो चाहते है कि वो भी खेती बाड़ी का कार्य कर के पैसा कमाए और जीवन में आगे बढ़े।

झारखण्ड राज्य के रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड से पूजा कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की, पूजा को किसी और के सपने के बारे में जानने की कोई इच्छा नहीं है क्यों की ये अपने सपने पर ही ध्यान देती है और कोई भी अपने सपने के बारे में बताना नहीं चाहता है जब तक वो अपने लक्ष्य तक पहुंच ना जाए। तब तक किसी को भी अपने सपने के बारे में नहीं बताना चाहिए