Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश के जिला हमीरपुर के ग्राम खड़ाबेलाकरेला से हीलिंग फील्ड फाउंडेशन की सीएएचएफ माया तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उन्होंने महिलाओं को नंबर दिया और एम्बुलेंस से एक महिला को प्रसव के लिए अस्पताल भेजा गया

जब इंसान खुद के साथ साथ दूसरों की परवाह भी करता है तो वो समाज में इंसानियत का उदाहरण पेश करता है। पंजाब में रहने वाला एक व्यक्ति कुछ इसी प्रकार सभी के लिए एक उदाहरण बना। जीत गई जिंदगी के तहत इस व्यक्ति की कहानी सुनने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ग्राम बैराकपुर से अनीता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि इन्होने हीलिंग फिल्ड फाउंडेशन से सेचक का प्रशिक्षण लिया है। ये स्वास्थ कार्यकर्ता हैं। लोगों को कोरोना वायरस,सफाई,हाथ पैरों की सफाई,मास्क लगाने,एक मीटर की दुरी बनाए रखने, इत्यादि की जानकारी देती हैं।

बिहार राज्य के दरभंगा जिला के सिंघवारा प्रखंड भवानीपुर गांव से हीलिंग फील्ड फाउंडेशन की सीएचएफ रानी देवी ने बताया कि वे हीलिंग फील्ड फाउंडेशन प्रशिक्षण लेकर समूह में जाकर स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकरी देती हैं।

हरियाणा राज्य के गुरुग्राम से महेश दुबे ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना मरीजों की डाक्टर सेवा कर रहे हैं यह अच्छी बात है और इससे मरीजों में गिरावट आएगी। सताइस राज्यों के 225 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं। अंडमान निकोबार राज्य कोरोना मुक्त राज्य घोषित हुआ है। इसी प्रकार चलता रहा लॉक डाउन,तो कोरोना वायरस की बीमारी खतम हो जाएगी