Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुज़फ़्फ़रपुर के मरवन पंचायत से वेदांजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि आंकाक्षा सेवा सदन से जुडी हुई है और मेरी पंचायत मेरी शक्ति कार्यक्रम से भी जुडी हुई है

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से वंदना शर्मा बोल रही हैं की नीलिमा की कहानी के माध्यम से मुख्या जी के पास समुदाय से यौन करने की जो चर्चा है वो अच्छा है प्रस्तुति सुनने के बाद लग रहा है की समुदाय में सुनाने की जरुरत है क्यूंकि समाज में जो सोच और मानसिकता है की सीधे इसे काम को कह देना और स्वीकार करना एक चुनौती है उनको किस तरह से उनकी स्वेच्छा के साथ साथ उनको किस तरह मजबूरन इस काम में धकेला जाता है इस्पे भी जोरो से चर्चा करने की जरुरत है ये तो लोग मानेंगे की काम है तो इसे भी काम के लिए मानने की आवशयकता है क्यूंकि यौनिक काम को बहुत इज्जत पवित्रता और उचाई से जोड़कर समाज में इसे जटिल बना दिया गया है और इसके सम्बन्ध में सामान्य रूप से कहना की ये एक काम है और समाज में लोगों को अभी समझने में समय लगेगा लेकिन हमे अपने मुख्या और सरपंच के साथ चर्चा करने की जरुरत है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुज़फ़्फ़रपुर के मरवन पंचायत से अंजलि कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मेरी पंचायत मेरी शक्ति से जुडी है और आंकाक्षा सेवा सदन से जुडी हुई है। इनका कहना है कि लड़कियों का बाल विवाह होता है साथ ही औरत के साथ काम करने की कुछ बाते होती है। औरतो के साथ जोर जबरजस्ती की जाती है बहुत सी बाते ऐसी होती है जिनका सामना वे डट कर करती है ऐसी महिलाओ के साथ कई और भी महिलाये जुड़ जाती है और जो महिलाएं छुप जाती है उनका साथ कोई नहीं देती है।इसलिए जरुरी है कि जिनके साथ हिंसा होती है उसे आवाज अवश्य उठाना चाहिए।

बिहार राज्य से सौरभ कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे यही कि ये चाइल्ड लाइन संस्था में सदस्य के रूप में काम करते है। अगर कोई भी बच्चा भटक कर कही पे रहता है तो ये 1098 के माध्यम से खोए हुए बच्चों का करते है रेस्क्यू करते है और उसके बाद थाना से संपर्क कर अगर लड़की है तो बालिका गृह में और अगर लड़का है तो बाल गृह में तत्काल के लिए आवसीय कर देते है

Transcript Unavailable.