Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत से जया पति जो की मेरी पंचायत नेरी शक्ति की कार्यकर्ता है ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि ज्यादातर देखा जाता है,कि नारी की खुशियों और अरमानों को कुचल दिया जाता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिये नारी आज के दौर में नारी किसी से कम नहीं है। पुरुषों से ज्यादा नारी में सहनशीलता होती है समझने बुझने की ताकत होती है ,जो की पुरुषों में नहीं होती है। नारी के ऊपर दो शब्द कहना चाहती है जिसकी कल्पना उन्होंने खुद है, नारी हूँ मैं नारी हूँ मैं सबकी दुलारी हूँ मैं लक्ष्मी का रूप तो दुर्गा की शक्ति हूँ

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य से ज़ुबैदा खातून जो आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी हुई हैं ,मोबाइल वाणी केमाध्यम से ये बताना चाहतीं है ,कि वो एक कमजोर महिला हैं परन्तु आकांक्षा सेवा सदन में जड़ने के बाद उन्हें बहुत मदद मिली लाभ हुआ है।घर में लड़के और लड़कियां हैं और वो सब को ले कर एक साथ चल रही हैं सबके साथ एक सामान व्यवहार कर रही हैं ,लड़के और लड़कियां घर के कामों में हाथ बटाते हैं

कोरोना वाइरस के कारण लॉकडाउन में बहुत से प्रवासी कामगार अलग अलग राज्यों में फंस गए है और वहाँ किसी तरह की परेशानी आ रही है तो सरकार से मदद ले सकते है और इसके लिए जारी किये गए है हेल्पलाइन नंबर।

सकारात्मक कहानी की कड़ी सँख्या एक में हम बात कर रहे है केरल की पढाई करने वाली लडक़ी ने कैसे अपनी दृढ़ शक्ति से कोरोना बीमारी से जीत हासिल की।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के रतनपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 01 से जया पति जो की मेरी पंचायत नेरी शक्ति की कार्यकर्ता है ,और इजाद से जुड़ी हुई हैं ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि हमारे देश में जो कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है ,इसके बचाव के तरीकों को अपना कर हम अपने आप को बचा कर रख सकते है और ये बीमारी हम तक पहुँच भी नहीं पायेगी।हमें  अपने हाथों को बार बार धोते रहना चाहिये और हर दूसरे व्यक्ति से दुरी बना कर रहना चाहिये।गर्म दूध और चाय का इस्तेमाल करें ,अपने आस पास ज्यादा साफ़ सफाई का ध्यान रख कर हम इस बीमारी से बच सकते हैं

बिहार राज्य से संजू देवी मुखिया मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि उनके पंचायत में वैसी कोई समस्या नहीं है,क्यूंकि जनप्रतिनिधि लोग हमेशा हर जगह पर उपस्थित रहतें है।उपस्थित रह कर हर चीज़ की देख रेख करती हैं और कराती हैं,18 वर्ष की कम उमर की लड़कियों कि अगर शादी होती है तो वहां जा कर शादी को रोकती हैं। लोगो को साफ़ सफाई से रहने के लिए समझतीं हैं।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य से राधा रॉय जो मेरी पंचायत में शक्ति से जुड़ी हुई हैं ,मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि नीलिमा की कहानी सुनती है उन्हें सुन कर अच्छा लगता है