बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से वंदना शर्मा बोल रही हैं की नीलिमा की कहानी के माध्यम से मुख्या जी के पास समुदाय से यौन करने की जो चर्चा है वो अच्छा है प्रस्तुति सुनने के बाद लग रहा है की समुदाय में सुनाने की जरुरत है क्यूंकि समाज में जो सोच और मानसिकता है की सीधे इसे काम को कह देना और स्वीकार करना एक चुनौती है उनको किस तरह से उनकी स्वेच्छा के साथ साथ उनको किस तरह मजबूरन इस काम में धकेला जाता है इस्पे भी जोरो से चर्चा करने की जरुरत है ये तो लोग मानेंगे की काम है तो इसे भी काम के लिए मानने की आवशयकता है क्यूंकि यौनिक काम को बहुत इज्जत पवित्रता और उचाई से जोड़कर समाज में इसे जटिल बना दिया गया है और इसके सम्बन्ध में सामान्य रूप से कहना की ये एक काम है और समाज में लोगों को अभी समझने में समय लगेगा लेकिन हमे अपने मुख्या और सरपंच के साथ चर्चा करने की जरुरत है