बिहार राज्य के सारण जिला के रुबाना पंचायत से काजल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि वह इंटर फाइनल कर चुकी है और अभी ग्रेजुएशन पार्ट -1 में नामांकन कराने को अपने माता पिता को कहा तो उन्होंने कहा की तुम्हे पढ़ाई कर के क्या करना है आखिर बाद में तो चूल्हा चौक्का ही करना है। इस दौरान उनकी शादी तय हो गयी परन्तु उनका मन आगे पढ़ने का था इसलिए वह आकांक्षा सेवा सदन में गयी और निराला दी को अपनी समस्याएं बतायी कि उनकी इच्छा पढ़ने की है और घर वाले शादी कराना चाहते है इस बात को सुनने के बाद आकांक्षा सेवा सदन वाले उनके घर वालों को समझाया और आखिरकार शादी रुकवा दी गयी।उनका कहना है कि शादी रुक जाने के बाद समाज वाले उनके बारे में अनेक प्रकार की बातें करने लगे परन्तु वह समाज की बातों को छोर अपनी पढ़ाई को जारी रखा है और अब बहुत खुश है।