बिहार राज्य के वैशाली जिला के खरौना पंचायत से ज्योति कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि नीलिमा की कहानी सुन कर उनमे बहुत बदलाव आया है ,उनके माता पिता उनकी शादी करना चाहते थे इस लॉक डाउन में परन्तु उनको अपनी पढ़ाई करनी थी, आगे की घर वाले मान नहीं रहे थे। आशा संस्था की हेड आकांक्षा सेवा सदन की हेड को अपनी बात बतायी और उन्होंने उनके माता पिता को समझाया अब उनकी शादी रुक गयी है