बिहार राज्य के वैशाली जिला से जाया पति मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बताना चाहतीं है,कि क्या बेटियों को इसलिए जन्म दिया जाता है ,ताकि आगे चल कर पुरुषों द्वारा अत्याचार सहें उनकी हिंसा का शिकार बने ,क्या बेटियों को इसलिए जन्म दिया जाता है ताकि बड़ी हो कर घर के काम करें, दूसरे के घर की रौनक़ बनें ,क्या बेटियों को बढ़ लिख कर आगे बढ़ने का कोई अधिकार नहीं है।क्या यह अधिकार सिर्फ बेटों के लिए है। हम सब मिल कर प्रण लेते है, कि अपने समाज से हिंसा को दूर करें।