नीतू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वह आकांक्षा सेवा सदन से जुड़ी है जिसमें वह कोर कमेटी की सदस्य है । उनका कहना है कि वह एएनएम दीदी के साथ मिलकर दस किशोरियों को टेटनस का सुई दिलवाई तथा उसके बारे में उन्हें जानकारी भी दी।वही वह कहती है कि नीलिमा की कहानी सुनना इन्हें अच्छा लगता है।वही उनका यह भी कहना है कि उनकी वार्ड सदस्य पहले मीटिंग में नहीं जाती थी लेकिन नीलिमा की कहानी सुनकर अब वह मीटिंग में जाती है और अपनी बातों को भी रखती है।पंचायत में मीटिंग होने से अब सभी महिलाएं अपने मुद्दे को आसानी से रख पाती है।