उत्तरप्रदेश राज्य से सुनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहतीं है, कि लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा जो भी राशि आ रही है ,वो बैंकों के द्वारा काट ली जा रही है,5000 काट लिया गया है,सुनीता देवी जानना चाहतीं है कि परेशानी की वजह से ही हमें प्रधानमंत्री द्वारा राशि दी गयी हो और वो काट ली गयी ऐस क्यों किया गया

उत्तरप्रदेश राज्य के महोबा जिला के ग्राम चंदौली से वेदप्रकाश सक्सेना मोबाइल वाणी के माध्यम से कहतें है ,कि उनकी पत्नी समूह से जुड़ी हुई हैं। जब से कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है घर घर जा कर बताया कि क्या क्या करना चाहिए ये छूत की बीमारी नहीं है,मास्क लगा कर रहना चाहिए हाथों को धोते रहना चाहिए। घर घर जा कर लोगों को जागरूक किया और प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना के जरिये गैस और भी राशि के बारे में लोगों को बताया और दुरी बना कर रहे इसके बारे में भी समझाया।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अस्सी करोड़ गरीबों को प्रतिमाह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त, तीन महीने तक प्रति यूनिट पांच किलो की दर से निःशुल्क चावल व गेहूं अतिरिक्त दिया जाएगा। क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें इस बारे में विस्तृत जानकारी।