उत्तरप्रदेश राज्य के जिला महुआ से शिवानी कुमारी मेरी शक्ति मेरी पंचायत के माध्यम से यह कहती हैं कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पता चला की जिस प्रकार लॉकडाउन के समय प्रवासी महिलाओं और लड़कियों को माहवारी और सही पोषण न मिलने से कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा । उन्होंने बताया कि माहवारी के समय अगर सही पोषण न मिले तो हर तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने यह कहा कि अपने स्वास्थ्य को लेकर पाने खानपान पर पूरा ध्यान देना चाहिए। जिससे की आगे चलकर किसी भी मुसीबतों का सामना न करना पड़े।