पूरे भारत में करीब 20 हजार सड़क पर रहने वाले बच्चों की पहचान की गई है और उनके पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है. भारत में सड़कों पर रह रहे बेघर बच्चों की स्थिति पर कानूनगो ने कहा कि सड़कों पर रह रहे बच्चों के लिए वेब पोर्टल ‘बाल स्वराज्य’ बनाया गया है जहां पर उनकी जानकारी अपलोड की जा सकती है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
केंद्रीय मज़दूर संगठनों ने सरकार की कामगार, किसान और जन-विरोधी नीतियों के विरोध में 28 और 29 मार्च, दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की शुरआत कर दी है. पहले दिन देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्रों में भी इस हड़ताल का असर दिखा।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग को वायरल किया जा रहा है. इस वायरल कटिंग में दावा किया जा रहा है कि अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज नहीं लगेगी.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश में लगभग सभी अदालतों में जजों की कमी के बीच विभिन्न अदालतों में 4.70 करोड़ से अधिक मामले लंबित हैं, जिनमें से 70,154 मामले सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. केंद्र सरकार ने लोकसभा में इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखित जवाब में कहा कि विभिन्न जिला और इसकी अधीनस्थ अदालतों में 4,10,47,976 मामले लंबित हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
देश की मोदी सरकार नई शिक्षा नीति लागू करने पर काम कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत 10वीं की बोर्ड परीक्षा नहीं होगी! ये मैसेज वाट्सअप पर सर्कुलेट हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत, कक्षा 10वीं के लिए कोई बोर्ड परीक्षा नहीं होगी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में लोगों ने बाहर के खाने, ईंधन और यहां तक कि सब्जियों में भी कटौती करनी शुरू कर दी है क्योंकि महंगाई के कारण घर का खर्च बढ़ गया है. कोविड-19 से उबर रही अर्थव्यवस्था पर अब यूक्रेन युद्ध का असर दिखने लगा है और आवश्यक उपभोक्ता चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसका असर जन-जीवन पर नजर आने लगा है. लोगों का कहना है कि घर में पर्याप्त खाना तक नहीं रख पा रहे हैं. सभी चीजें इतनी महंगी हैं कि शौक तो खत्म ही हो गए हैं .विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दिल्ली 2021 में लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनकर उभरी और बीते वर्ष सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 50 शहरों में से 35 शहर भारत में थे. एक नयी रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. यह रिपोर्ट स्विस संगठन ‘आईक्यूएयर’ द्वारा तैयार की गई है और इसे मंगलवार को वैश्विक स्तर पर जारी किया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों को स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के दाखिले के लिए विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों का उपयोग करना होगा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
सोशल मीडिया जानकारियों के आदान-प्रदान का सबसे अच्छा जरिया है, लेकिन बहुत से लोग इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया गया कि 21 मार्च से पूरे भारत को बंद करने का फैसला लिया गया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।