बिहार राज्य के जमुई जिला के बांमदा पंचायत से उमा अंजलि ने मोबाइल वाणी को बताया कि उनके पंचायत में जो जन वितरण प्रणाली का दुकान है वहां से राशन कार्डधारियों को लगातार कई महीनों से सिर्फ अरवा चावल ही मिल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि गेहूं भी ख़राब गुणवत्ता का दिया जाता है जिससे वहां के लाभुकों को काफी परेशानी होती हैं। साथ ही इसका असर उनका स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
चिराग मोबाइल वानी के माध्यम से एक श्रोता यह जानना चाहते हैं कि राशन कार्ड कैसे बनेगा ? वे इसके लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन नहीं बन पा रहा है
बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से बबिता देवी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही उनके पास राशन कार्ड है उन्हें अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में जोड़ना है
हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि उनको राशन मिलता है परन्तु राशन कार्ड में परिवार के कुछ सदस्य का नाम चढ़ाना है। उनके परिवार में सात सदस्य है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से सुखलाल रवि दास मोबाईल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि जिसके पास पी एस एफ कार्ड हो क्या उसे भी एक देश एक राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा
दोस्तों, यह व्यवस्था बायोमैट्रिक सिस्टम पर आधारित है. इससे राशन कार्ड धारक की पहचान उसकी आंख और हाथ के अंगूठे से होती है. इस योजना से देशभर के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं. अगर कोई राशन कार्ड धारक दूसरे शहर जा रहा है तो वह 'मेरा राशन ऐप' पर खुद रजिस्टर कर के जानकारी दे सकता है. रजिस्ट्रेशन करने बाद उसे वहीं राशन मिल जाएगा. इसके साथ ही प्रवासी लाभार्थियों को इस ऐप के जरिए पता करना आसान होगा कि उनके आसपास पीडीएस के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं. कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है, यह भी आसानी से पता लगाया जा सकता है. दोस्तों, अगर आप कार्ड बनवा चुके हैं तो क्या आपको समय पर राशन मिल रहा है? और क्या आपको एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में जानकारी थी? अपनी बात हम तक जरूर पहुंचाएं. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.
दोस्तों... अपने दैनिक जीवन में कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को पाने के लिए हम और आप सरकारी महकमों के सामने से अक्सर आप चक्कर लगाया करते हैं! कभी राशन कार्ड बनवाने के लिए तो कभी जॉब कार्ड के लिए.. कई बार तो जरूरतमंद अपनी परेशानियों से जूझते रहते हैं और उन्हें ये खबर ही नहीं होती कि सरकार उनकी मदद के लिए कोई खास योजना लेकर आई है.ऐसे में आखिर हम अपनी आवाज़ को उठाएं कहाँ। और हमारी आवाज़ कोई सुनता भी नहीं अगर आपको राशन कार्ड, आधार, जॉब कार्ड, मनरेगा योजना, स्वास्थ्य योजनाओं, बीमा योजनाओं और बैंक से मिलने वाले सरकारी लोन से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने में कोई दिक्कत आ रही है, तब भी आप हमसे संपर्क कर सकते हैं. हमारे विशेषज्ञ आपकी दिक्कतों को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे. तो सुनना ना भूले मेरी भी आवाज़ सुनो। क्योकि आवाज़ उठाने से ही बात बनेगी और मिलेँगे आपको अधिकार। अपनी आवाज़ उठाने के लिए अभी दबाएं अपने फ़ोन में नंबर 3 और रिकॉर्ड करें अपनी आवाज़
बिहार राज्य के जमरा गाँव से सुखलाल दास ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बुधनी देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके पास ना ही घर की सुविधा है और ना ही खाने पीने की सुविधा है
बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड से सुबोनी बेसरा ने चिराग मोबाइल वाणी को बताया कि उन्होंने तीन महीना पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है
बिहार राज्य के जमुई जिला के चकई प्रखंड से चाँदनी कुमारी शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, इनके इलाके में सरकार की कोई सुविधा नहीं पहुँच रही है। इनको राशन तक नहीं मिल पा रहा है