कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से देश में श्रमिकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सरकार ने इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है जिससे लोगों को आर्थिक मदद मिल सकें। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसकी ओर से आगामी राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आहवान किया गया है क्योंकि केंद्र की ओर से देश के सबसे बड़े सेवानिवृत्त कोष के लिए नई ब्याज दर की सिफारिश की गई। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बीते दो सालों में कोविड-19 महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था में आई मंदी के चलते देश के सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

उर्वरकों की कमी और उनकी कीमतों में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के चलते भारतीय किसान एक बड़े संकट से जूझ रहे हैं. उर्वरक कृषि के लिए एक जरूरी चीज है, इसकी कमी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर ख़तरा पैदा हो सकता है. हालांकि सरकार ने इनकी कीमतें कम करने के लिए सब्सिडी बढ़ाई है, लेकिन इससे भी मौजूदा समस्या का हल नहीं हुआ। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि महिलाएं पितृसत्तात्मक मानसिकता के अधीन हैं, जो उन्हें प्राथमिक देखभाल करने वाली एवं गृहिणी के रूप में देखती है और इस तरह उन पर पारिवारिक जिम्मेदारियों का एक असमान दायित्व है. शीर्ष अदालत ने कहा कि सरकार को वास्तविक समानता हासिल करने का सही उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले लगातार भेदभाव के पैटर्न को पहचानकर पूरा करना चाहिए.

सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट cbse.gov.in पर जारी कर दी है. लेकिन सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है. फिर भी इस बारे में मैसेज वायरल हो रहा है कि आज सीबीएसई रिजल्ट घोषित कर सकती है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जैसे-जैसे हमारा देश डिजिटलीकरण की तरफ आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फेक न्यूज़ का चलन भी बढ़ गया है. कई बार ऐसा देखा गया है कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प के जरिये फेक न्यूज बहुत तेजी से फैलती है. अभी हाल ही में कुछ गलत सूत्रों के द्वारा ऐसी ही एक योजना सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रह है, जिसका नाम प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

आंदोलनरत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिकाओं ने हरियाणा में अब राज्य में किसानों, छात्रों एवं अन्य महिला संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनाई है. इस संबंध में एक बैठक इस महीने की शुरुआत में निर्धारित की गई है, जिसमें इस “संघर्ष को और तीज करने के लिए आगे की रणनीति” तय की जायेगी.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार की चरमराई शिक्षा व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. यहां की खस्ताहाल स्कूल की इमारतें, शिक्षकों के खाली पद, क्लास में बच्चों की अनुपस्थितियां, बच्चों को किताबों की कमी बिहार में आम बात है. अक्सर इन सबको लेकर खबर पढ़ने और सुनने को मिल ही जाती है. पिछले दो वर्षों में कोरोना के चलते समय समय पर बंद किए गए स्कूलों के चलते बच्चों के भविष्य को चौपट कर दिया है. जानकारों का कहना है कि 2.75 लाख शिक्षक के पद नीचले स्तर पर खाली हैं और कॉलेज लेवल पर अभी भी करीब 70 प्रतिशत शिक्षक के पद खाली हैं.

पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किये जा रहे है. कोरोना के इलाज से लेकर लॉकडाउन के नियम और यहां तक की सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर भी कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक मैसेज के ऑनलाइन क्लास के लिए 100 मिलियन यूजर्स को तीन महीने का फ्री रिचार्ज सरकार की ओर से दिया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।