Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के चाकरी प्रखंड के बभनी गाँव से रेवाकिर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चो के स्वास्थय से सम्बंधित जानकरी सुनी, इन्हे यह जानकारी बहुत अच्छी लगी रेवाकिर जी मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड के चंद्रमण्डी थाना के बामदह पंचायत से मानसिंह हेम्ब्रम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है की इनके फसलों को कीड़ो से बचने के लिए इन्हे दवा की जरुरत है

बिहार राज्य के जमुई जिला के कोइरावा से शिल्पा देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि उनको तीन महीने से राशन नहीं मिला है

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के बरमसिया गाँव से अंजलि मोबाइल वाणी के माध्यम से चिरौता खाने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दे रही है

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड के बामदह पंचायत के बरमसिया गाँव से अंजलि मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है की, प्रदान संस्था द्वारा इनके गाँव में वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा।

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकई प्रखंड के खोजै पंचायत के नेनिया गाँव निवासी पूजा हेमरोम मोबाइल माध्यम से बताना चाहती है कि, इन्होने राशन कार्ड का फॉर्म भरा लेकिन राशन कार्ड अभी तक बन कर नहीं आया है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के चकाई प्रखंड के नावाडीह पंचायत के कीचकोड़वा पोस्ट से कोचिया बिसोम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है की इनको राशन नहीं मिलने से बहुत परेशानी हो रही है।

नमस्कार मेरा नाम आकाश है, चिराग वाणी मैं सुनता हूँ, चिराग वाणी पर मुझे सबसे अच्छा लगता है अनंदिता की रसोई।

कविता देवी को राशन मिलने में परेशानी हो रही है। वे काफी दिनों से अपने pds डीलर के दुकान का चक्कर काट रहे है परन्तु पिछले एक महीने से उन्हें कोई राशन नहीं मिल पाया है।