कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में तबाही मचाने वाले अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के कारण कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई, हजारों मकान नष्ट हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक पुरुष और एक महिला के ऊपर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई.

प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों के संचालन को लेकर मंगलवार को कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच शुरू हुई रस्साकशी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है. कांग्रेस पार्टी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते पैदल ही अपने घरों को लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए अपने खर्चे पर 1000 बसें प्रदेश में भिजवाने के लिए राज्य सरकार को पेशकश की थी. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

15 मई को स्वराज अभियान के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बुलंदशहर पुलिस द्वारा जारी किया गया एक नोटिस ट्वीट किया. नोटिस ट्वीट करते हुए योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और कहा, उत्तर प्रदेश सरकार सड़क के किनारे रहने वाले, सामने से गुजरते अप्रवासी मजदूरों को खाना और रहने की जगह देने वाले नेकदिल लोगों को चेतावनी दे रही है। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

इन दिनों प्रवासी मजदूरों के हालात बहुत दुखद हैं. तमाम प्रयासों के बाद भी मजदूरों का पलायन जारी है कंपनियां वेतन नहीं दे रही, सरकार साधन पहुंचाने में असमर्थ है। ऐसे में उनके पास पैदल सफर करने के अलावा और कोई चारा नहीं है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गरीब मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल और अमीरों के लिए राजधानी स्पेशल चलाने के बाद अब रेलवे देशभर में मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी चलाने की तैयारी में है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि 1 जून से हर रोज 200 स्पेशल ट्रेनें टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी. इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जा सकता है. इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी. बुकिंग किस दिन से शुरू होगी, इसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक महिला मजदूर अपने दुध मुंहे बच्चे को लेकर ट्रेन की दो बोगियों के बीच में बैठकर सफर कर रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह भारत के प्रवासी मजदूरों के हाल हैं। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

पिछले कुछ दिनों में बिहार में प्रवासी मजदूरों के साथ अभद्रता की शिकायतें आ रही हैं. ग्रामीण दूसरे राज्यों से लौटे अपने ही मजदूर साथियों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वजह ये बताई जा रही है कि स्वास्थ्य मंत्रालय प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के मामलों के बारे में अलग से सूची जारी कर रहा है. जिसके कारण लोगों में प्रवासियों के खिलाफ हीनभावना पैदा हो रही है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना काल की स्थिति से निपटने के लिए सरकारें और स्थानीय प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग हैं जो इस स्थिति में भी साथ देने की बजाय भ्रम फैला रहे है. ऐसा ही एक भ्रामक समाचार अलीराजपुर के बारे में फैलाया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

उच्चतम न्यायालय ने सरकार से कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को पूरा वेतन देने में असमर्थ कंपनियों और नियोक्ताओं के खिलाफ अगले सप्ताह तक कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है. इसी बीच बिहार में कई क्वारंटीन सेंटर पर पर्याप्त सुविधाएं न मिलने के कारण लगातार हंगामे की तस्वीरें सामने आ रही हैं।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।