फल, सब्जी जैसे खाने के सामान महंगे होने से खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर महीने में बढ़कर 7.34 प्रतिशत पहुंच गई, जो आठ महीने का उच्चतम स्तर है. इससे भारतीय रिजर्व बैंक के लिए आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कर्ज की नीतिगत दर में कटौती करने का रास्ता और मुश्किल होगा.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप के दौरान अप्रैल से सितंबर के बीच आयोग में 32,876 शिकायतें दर्ज की गईं. एनएचआरसी के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तू ने बताया कि मानवता के लिए यह वर्ष वैश्विक स्तर पर बहुत कठिनाई भरा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनिया में कम से कम दो करोड़ 90 लाख महिलाएं आधुनिक दासता की शिकार हैं.यह जबरन श्रम, जबरदस्ती विवाह, बंधुआ मजदूरी और घरेलू दासता आदि के रूप में मौजूद है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हाल में बनाए गए तीन विवादित कृषि कानूनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर उसकी प्रतिक्रिया मांगी है. सीजेआई एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र से चार हफ्तों के अंदर नोटिस पर जवाब मांगा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
केंद्र सरकार ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों से निपटने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श जारीकी किया है. केंद्र सरकार ने परामर्श जारी कर कहा है कि बलात्कार के मामलों में जांच कानूनों के अनुरूप दो महीने केभीतर पूरी हो जानी चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
कई अर्थशास्त्रियों ने तर्क दिया है कि देश में आने वाले महीनों में बढ़ती बेरोजगारी और मजदूरी में कटौती के कारण मांग को झटका लग सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने भविष्यवाणी की थी कि इस वित्तीय वर्ष में देश सबसे बदत्तर मंदी के हालात देख रहा है और यह आने वाले समय में और भी खराब हो सकते हैं. केंद्र सरकार ने अपने प्रोत्साहन पैकेज के एक भाग के रूप में मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये का फंड दिया था पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह काफी नहीं है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
उच्चतम न्यायालय ने दो अलग अलग मामलों की सुनवाई के दौरान कहा है कि हाल के समय में बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का ‘सबसे ज्यादा’ दुरुपयोग हुआ है. इस टिप्पणी के साथ ही न्यायालय इस साल के शुरू के तबलीगी जमात के मामले में मीडिया की कवरेज को लेकर दायर हलफनामे को ‘जवाब देने से बचने वाला’ और ‘निर्लज्ज’ बताते हुए केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस जनहित याचिका पर केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और आप सरकार से जवाब मांगा, जिसमें कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले गरीब बच्चे बोर्ड परीक्षा फीस वहन नहीं कर पाएंगे.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारतीय रेलवे ने नवरात्र शुरू होने से पहले 39 जोड़ी यानि 78 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी जो विभिन्न जोनों में सुविधानुसार चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में ज्यादातर एसी स्पेशल, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो श्रेणी की होंगी। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।
कोरोना काल में आने वाले दिनों में तमाम फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की हैं. मंत्रालय ने सभी लोगों से अपने घरों में रहकर त्योहारों को मनाने की अपील की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।