एक्शनएड एसोसिएशन इंडिया की ओर से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लेकर चलाए गए सर्वेक्षणों के आधार पर एक फैक्ट शीट जारी की गई है, जिसने इस तथ्य का खुलासा किया है कि श्रमिकों की जिंदगी में सुधार के मामले में सरकारें किस प्रकार से अक्षम साबित हुई हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव की लड़ाई में किसकी जीत होगी, इसपर पूरे देश की निगाहें हैं. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अन्य कुछ राज्यों की 50 से अधिक सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. नीतीश कुमार को 31 साल के युवा तेजस्वी यादव सीधी टक्कर दे रहे हैं. तमाम एक्जिट पोल के रुझान बदलाव के संकेत दे रहे हैं. राज्य की कुल 243 विधानसभा सीटों पर इस बार तीन चरणों में हुए मतदान की मंगलवार को हो रही गिनती इस बदलाव के संकेतों का अंतिम सच सामने लाने वाली है.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कथित रूप से धान की पराली जलाने के आरोप में दो दिनों के भीतर कम से कम 60 किसानों के खिलाफ मामले दर्ज कर उनके खिलाफ पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही राजस्व अधिकारियों ने इन किसानों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

आंध्र प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए दो नवंबर को स्कूल पुन: खोल दिए जाने के तीन दिन बाद करीब 262 छात्र और 160 शिक्षक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से इस मामले में राजनीति हो रही है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

देश में हरियाणा और पंजाब के कुछ किसान मंडी में अपनी बासमती धान की फसलों के लेकर जहां सदमे में हैं वहीं प्राइवेट एमएसपी का आश्वासन पाने वाले उत्तर प्रदेश के बासमती धान उगाने वाले कुछ किसान नफा-नुकसान के डर से बिल्कुल बेफिक्र हैं. इस बेफिक्री की वजह है सरकारी एमएसपी की तर्ज पर प्राइवेट कंपनियों की तरफ से एक निश्चत न्यूनतम दाम दिए जाने का लिखित आश्वासन.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का कहना है कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपनी राय रखने और सरकार के कामकाज की आलोचना करने का अधिकार है. लेकिन इसका अर्थ यह नहीं की भाषा असम्य हो जाए. दरअसल पंजाब के एक शख्स ने फेसबुक लाइव के दौरान लॉकडाउन के दौरान सरकार के कामकाज की कथित तौर पर आलोचना की थी, जिसके बाद उस पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद है जो 10 नवम्बर को सबके सामने आएगा. जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा पर इस चुनाव में जो सबसे खास है वो ये कि एक मनरेगा मजदूर, अपने साथियों की आवाज बनकर उभरा है. वह चुनाव मैदान में उतरा, बिना डरे और बिना अभिलाषा लिए और उसने दुनिया का दिल जीत लिया.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बैड लोन यानी कि एनपीए की समस्या से जूझ रहे सरकारी बैंक महामारी के चलते बर्बाद हुई अर्थव्यवस्था को उबारने की दिशा में एक बड़ा संकट होंगे, जब तक कि सरकार इनकी मदद नहीं करती है. वरिष्ठ पत्रकार तमल बंद्योपाध्याय में अपनी आने वाली किताब में चार पूर्व गवर्नरों की सलाह को साझा करते हुए साफ किया है कि अगर सरकार बैंकों की मदद के लिए सामने नहीं आई तो इसका खामियाजा बैंकों के साथ साथ आम आदमी भी भुगतेंगे.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोई भी नया कीटनाशक इस्तेमाल करने लायक है और उसका पंजीकरण किया जा सकता है. यह प्रमाण पत्र अब एनएबीएल या बेहतर अभ्यास करने वाली प्रयोगशालाएं ही करेंगी. अब से केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड और पंजीकरण समिति के जांच और अनुमति की जरूरत नहीं होगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में कपास मिल मालिकों की मनमानी का विरोध कर रहे किसानों की बात मान ली गई है. अब किसानों द्वारा गठित एक समिति द्वारा कपास में नमी की मात्रा मापी जााएगी. महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के कपास उत्पादक सभी 11 जिलों के किसान पिछले एक सप्ताह से इस बात का विरोध कर रहे थे कि मिल मालिक मिल के अंदर कपास की नमी मापते हैं और किसानों को उस वक्त दूर रखा जाता है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।