बिहार सरकार ने 6 जनवरी को एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी पैक्स, व व्यापार मंडलों के जरिये धान की खरीद 31 मार्च की जगह अब 31 जनवरी तक ही की जाएगी. इस साल बिहार में 6491 पैक्स व व्यापार मंडलों के जरिये धान की सरकारी खरीद हो रही है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में कोरोना के जिन दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है, उनमें सूअर का मांस या गाय का खून आदि का कोई अंश नहीं है. कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि उनके कोविड-19 वैक्सीन में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के पूर्व चीफ डॉ आर गंगाखेडकर ने भी इन अफवाहों को खारिज किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत सरकार देश में सिगरेट पीने की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करना चाहती है. इसके अलावा सरकार खुले सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहती है. एयरपोर्ट और रेस्टोरेंट में बने स्मोकिंग रूम को भी खत्म करने पर विचार चल रहा है. भारत सरकार सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान के नियम का उल्लंघन करने पर लगने वाला जुर्माना भी कई गुना बढ़ा बढ़ाने जा रही है.केंद्र सरकार ने सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट की बिक्री की अनुमति के लिए उम्र बढ़ाने के लिए एक बिल तैयार किया है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक फैसला लिया था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 80 फीसदी नर्सिंग के पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे. इसकी वजह ये बताई गई थी कि कई विभागों में मरीजों की अच्छी देखभाल के लिए महिलाओं की जरूरत होती है. वहीं, इस मामले पर एक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
दुनिया भर में महामारी के बीच देश में बर्ड फ्लू के खतरे ने दस्तक दे दी है. दरअसल, देश के कई राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद हिमाचल प्रदेश और केरल में भी इसका कहर जारी है. इन राज्यों में अब तक सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी के बीच राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल और गुजरात में बर्ड फ्लू अब बड़ा खतरा बनता जा रहा है.
भाजपा नेता और राज्य के पूर्व गृहमंत्री संपत सिंह ने केंद्र सरकार से अड़ियल रवैया छोड़कर तीनों विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का आग्रह किया है. सिंह ने कहा, इन कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए और इसके स्थान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा फसलों की खरीद की गारंटी देने वाला नया कानून लाना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
राष्ट्रीय महिला आयोग को 2020 में महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा के संबंध में 23,722 शिकायतें मिलीं, जो पिछले छह वर्षों में सबसे ज्यादा हैं. आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल शिकायतों में से एक चौथाई घरेलू हिंसा से जुड़ी थीं. इसने बताया कि सबसे ज्यादा 11,872 शिकायतें उत्तर प्रदेश से मिलीं. इसके बाद दिल्ली से 2,635, हरियाणा से 1,266 और महाराष्ट्र से 1,188 शिकायतें मिलीं.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
हिंदी मीडिया में इस खबर ने काफी चर्चाएं बटोरी, जिसमें कहा जा रहा था कि राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो मजदूरों को कंफर्म टिकट होने के बावजूद ट्रेन से उतार दिया गया. खबर में कहा गया था कि टीटीई ने मजदूरों के साथ दुर्वव्यहार किया और टिकट होने के बावजूद उन्हें बेइज्जत कर ट्रेन से उतार दिया
बीते 26 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के किसान धरने पर बैठे हुए हैं. ये किसान केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने वाला एक केंद्रीकृत कानून लाया जाए. हालांकि, एक महीने के बाद भी केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच हुई पांच दौर की बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी. वायरल मैसेज के साथ एक वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है. दरअसल, कोरोना संकट के बीच आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई न्यूज, पोस्ट वायरल होती रहती है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।